Top Story

Balaghat News: नक्सलियों में फैला कोरोना संक्रमण, एसपी की अपील- आत्मसमर्पण करें, बेहतर इलाज कराएंगे

बालाघाट बालाघाट के कान्हा नेशनल पार्क में नक्सली संगठन विस्तार दलम पहले सक्रिय है। कोरोना के चलते दलम के तीन नक्सलियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि ने की है। तीनों की हालत गम्भीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है। बालाघाट के एसपी ने मीडिया के माध्यम से नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की सलाह दी है। एसपी ने भरोसा दिलाया है कि उनका बेहतर से बेहतर इलाज होगा और शासन की योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा। कोरोना के संक्रमण से कोई नहीं बच रहा है और अब ये संक्रमण नक्सलियों में भी फैलता जा रहा है। एसपी तिवारी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि सूत्रों से पता चला है कि कान्हा नेशनल पार्क में नक्सली संगठन दलम विस्तार टू और थ्री दलम के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी हालत काफी गंभीर है। मीडिया के माध्यम से एसपी ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण की बात कही है। एसपी ने कहा है कि बीमारी से तड़प कर मौत से अच्छा है आत्मसमर्पण करें। उन्होंने ये भी कहा कि नक्सली ग्रामीणों के सम्पर्क में रहते हैं। इससे ग्रामीणों को भी संक्रमण का खतरा है। इससे बेहतर है कि वे आत्मसमर्पण कर दें।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tJORp0
via IFTTT