सगाई में मेहमान बन कर आए थे, मेंढक बन कर लौटे, पुलिस ने की खास मेहमान नवाजी
भिंड मध्य प्रदेश के भिंड में शादी से ठीक पहले लगुन-फलदान में शामिल होने आए मेहमानों को पुलिस ने ऐसी सजा दी जिसे वो शायद ही भूल पाएं। पुलिस ने लॉकडाउन के बीच आयोजित समारोह से लौट रहे मेहमानों से बीच सड़क मेंढक चाल चलवाई और इसका वीडियो भी बनाया। सड़क पर मेंढक की तरह कूदते मेहमानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल भिंड में पुलिस शादी समारोह और त्रयोदशी भोजों में जुटने वाली भीड़ पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस द्वारा शादी समारोह और त्रयोदशी भोज के आयोजकों समेत टेन्ट और हलवाई पर भी एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार के दिन ऊमरी इलाके में एक लगुन फलदान कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार तकरीबन 35 लोग अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते से गुजर रही पुलिस टीम की नजर इस ट्रैक्टर ट्रॉली पर पड़ गई। डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाहा ने ट्रॉली को रुकवाया। जब उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों से पूछा कि वे कहां से आ रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वे लगुन फलदान समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे हैं।
ट्रॉली में सवार किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगा रखा था। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था। डीएसपी ने सभी मेहमानों को ट्रॉली से नीचे उतार लिया। इसके बाद सभी से बीच सड़क पर मेंढ़क चाल चलवाई गई। मेहमानों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी शामिल थे। पुलिस ने ना केवल इन सभी से बीच सड़क पर मेंढ़क की चाल चलवाई बल्कि इनका वीडियो भी बनाया। हालांकि बाद में सभी को बिना किसी कार्रवाई के जाने दिया गया।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3bHWOop
via IFTTT