ब्लड की कमी से जूझ रहा जिला अस्पताल का ब्लड बैंक
वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की प्रकिया शुरू है पहले 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया गया लेकिन अब उम्र की सीमा 18 वर्ष कर दी गई है। ऐसे में युवाओं को टीका लगाने से पहले रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि टीका लगाने के बाद दो माह तक रक्तदान नहीं किया जा सकता है। सामाजिक संगठनों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने युवाओं से टीकाकरण के पहले रक्तदान करने की अपील की है। समाज सेवी विनोद सक्सेना ने लोगों सेअपील भी की है कि लोगों को इस सराहनीय कार्य में आगे आना चाहिए जिससेलोगों को जब जरूरत होगी तो उन्हें यहां वहां ना भटकना पड़े। युवा सचिन गुहा का कहना है कि इस संकट की घड़ी में भी लोगों को आगे आना चाहिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के पहले युवाओं को रक्तदान करने की पहल करनी चाहिए।
वैन पहुंचेगी आपके घर
ब्लड की कमी लगातार हो रही है ऐसे में आने वाले दिनों में और समस्या आएगी। जरूरतमंदों को समय पर खून उपलब्ध नहीं हो पाएगा। शासन ने मार्च से छिंदवाड़ा को ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन भी मिली है। रक्तदाता रक्तदान करना चाहता है तो वह वैन बुलवा सकता है। रक्तदाता वैन में ही रक्तदान कर सकता है उसे जिला अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। युवाओं को टीकाकरण के पहले इस वैन की मदद लेकर रक्तदान करना चाहिए जिससे आने वाले दिनों में खून की कमी नहीं होगी।
कई युवा कर रहे रक्तदान
इस कठिन वक्त में ऐसे कई युवा है जो अब रक्तदान को लेकर मुहिम चला रहे हैं। पिछले सप्ताह ब्लड बैंक में सिर्फ 26 यूनिट ब्लड बचा था जिसके बाद जिले भर से युवा रक्तदान करने आ रहे है तथा अब जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 32 यूनिट ब्लड हो गया है। कई सामाजिक संगठन व युवाओं के संगठन द्वारा रक्तदान महादान अभियान शुरू करने की कार्ययोजना बना रहे है वह युवाओं को इस बात के लिए प्रेरित कर रहे है कि वह कोरोना वैक्सीनेशन के पहले रक्तदान कर इस महाअभियान का हिस्सा बने।