Top Story

भोपाल-इंदौर में कोविड मरीजों के इलाज के रेट, देखें कितना चार्ज करेंगे अस्पताल, ज्यादा लेने पर यहां करें शिकायत

भोपाल एमपी में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। भोपाल में अधिकारियों ने आठ अस्पतालों से अब तक मरीजों के 18 लाख रुपये लौटवाए हैं। अस्पतालों ने कोविड मरीज के परिजनों से ज्यादा राशि की वसूली की थी। साथ ही कुछ अस्पतालों की रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई शुरू हुई है। उसके बाद राज्य सरकार ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए रेट तय कर दिए हैं। अगर तय रेट से अस्पताल ज्यादा बिल लेते हैं तो मरीज के परिजन इसकी शिकायत कर सकते हैं। sarthak.nhmmp.gov.in/covid/ पर भी जाकर लोग सरकार की तरफ से घोषित रेट को देख सकते हैं। वहीं, अगर अस्पताल के लोग ज्यादा बिल लेते हैं, यहां शिकायत भी कर सकते हैं। इसके साथ ही निजी एंबुलेंस के लिए भी राज्य सरकार ने रेट तय कर दिए हैं। सरकार ने आदेश दिए हैं कि इससे अधिक चार्च करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। टेस्ट के रेट सरकार ने कुछ दिन पहले ही तय कर दिए हैं। उसके बावजूद कुछ लोग अनाप, शनाप बिल रहे हैं। इन चीजों को देखने के लिए राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के नेतृत्व में एक कमिटी गठित की है। इसमें संजय दुबे, प्रमुख सचिन, एमपी शासन, प्रतीक हजेला, प्रमुख सचिव, एमपी शासन और संजय गोयल, सचिव एमपी शासन हैं। अस्पतालों से संबंधित शिकायत की जांच और कार्रवाई यहीं लोग करेंगे। भोपाल और इंदौर में अलग-अलग रेट
कोविड चिकित्सा भोपाल में रेट इंदौर में रेट
होम सैंपलिंग चार्ज 200 200
सीरम फैरेटिन टेस्ट 180 180
आरटीपीसीआर 700 700
रैपिड एंटीजन 300 300
सिटी स्कैन 3000 3000
एबीजी टेस्ट 600 600
डी डायमर टेस्ट 500 500
प्रो कैल्सिटोनिन टेस्ट 1000 1000
सीआरपी टेस्ट 200 200
आईएस 6 टेस्ट 1000 1000
रूम रेंट (जनरल, आईसीयू और प्राइवेट) मार्च 2020 के रेट से 40% अधिक दो से आठ हजार
पीपीई किट 500 एक से डेढ़ हजार
खाना और डिस्पोजेबल 750 अस्पताल के पैकेज में
ऑक्सिजन (नॉन हायफ्लो) 1500 100 से 200 रुपये प्रति घंटा
ऑक्सिजन (एचएफएनसी) 2500 दो से तीन हजार प्रति दिन
बायपेप वेंटिलेटर अतिरिक्त चार्ज नहीं 2500 प्रति दिन
डॉक्टर विजिट 2000 एक से दो हजार
वेस्ट निष्पादन 45 प्रति किलो अस्पताल के पैकेज में


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3uoYcDO
via IFTTT