पानी के साथ नल से निकल रहे हैं सांप, मोहल्ले के लोगों में मचा हड़कंप
टीकमगढ़ नगर के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब पेयजल उगलने वाले नल से सांप निकलने लगे। शहर में पेयजल सप्लाई से अब संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज हैं, तो नालियों से होकर भी कई जगह से पाइप लाइन गुजरी है। संक्रामक बीमारियां तो ठीक है, अब पानी उगलने वाले नल से पानी के साथ ही सांप निकल रहे हैं। नलों से सांप निकलने के बाद अब लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से की है। सांप देखकर उनके हाथ-पांव भी फूल गए हैं। आनन-फानन में अधिकारियों की टीम ने मौके का मुआयना किया है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के दौरान ही पेयजल सप्लाई से नगर में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बारिश से पहले ही नलों में इन दिनों दुर्गंध और कीड़े युक्त गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। रविवार को हद तो तब हो गई, जब दो घरों में लगातार पानी के साथ सांप निकले। पुरानी टेहरी इलाके में शिवम शर्मा और भगवत प्रसाद विश्वकर्मा के यहां नल से सर्प निकलने की बात आई है। साथ ही उपभोक्ताओं ने बकायदा इसका वीडियो बनाया। शिकायत सहित वीडियो नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के अधिकारियों को भेजी गई। सांप निकलने के बाद घर के लोग घबरा गए। सर्प निकलने से अब नल कनेक्शनधारियों में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंचा नपा अमला पुरानी टेहरी में लगातार इस प्रकार की शिकायतें मिलने के बाद नगर पालिका परिषद का अमला मौके पर पहुंचा। इस दौरान संबंधित लोगों से बातचीत की। सप्लाई प्रभारी आशिमा तिर्की ने बताया कि मेन लाइन के माध्यम से सांप नहीं आ सकते हैं। मौके पर देखा गया है कि नलों की टोटियां खुलीं हुईं पड़ी थी। गर्मी के दिनों में सांप सहित कीड़े ठंडे वातावरण की ओर रूख करते हैं। संबंधितों के कनेक्शन के पास ही नाली थी, जहां से सर्प आ सकते हैं। सप्लाई से ऐसा होना संभव नहीं है, फिर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3uyY6ZC
via IFTTT