आपदा में सहयोग, मरीजों के लिए दिए दवाई रखने बॉक्स
छिंदवाड़ा। कोरोना काल में जहां हर तरफ लोग परेशान है वहीं कुछ ससामाजिक संगठन इस आपदा में सहयोग की भावना को रखते हुए आगे आया है। ऐसा ही कुछ किया है अखिल भारतीय रजक महासभा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने जिन्होंने कोरोना संक्रमण से घिरे हुए मरीजों की दवाई रखने के लिए बॉक्स जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंपा। रविवार दोपहर को अखिल भारतीय रजक महासभा के पदाधिकारियों ने कुल 260 बॉक्स वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुशील राठी, सिविल सर्जन डॉ गोगिया, आरएमओ डॉ संजय राय को सौंपा। यहां पदाधिकारियों का कहना है कि इस बॉक्स में मरीजों की दवाई सुरक्षित रहेगी और संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा।
अखिल भारतीय रजक महासंघ के यूथ सेल अध्यक्ष रवि मालवी ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय संयोजक और आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण संदीप रजक और जिलाध्यक्ष महादेव मालवी के मार्गदर्शन में मरीजों के लिए दवाईयों को रखने बॉक्स वितरित किए गए जिसे चिकित्सकों को सौंपा है। प्रदेश महामंत्री और पूर्व पार्षद दिनेश मालवी ने बताया कि संठन की ओर से यह आयोजन किया गया है इन बॉक्सों को मरीजों को दिया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष आकाश मालवी ने कहा कि संक्रमण के इस दौर में आगे भी इसी प्रकार आगे भी कार्य किए जाएंगे।
इस दौरान महिला मोर्चा की अध्यक्ष पम्मी मालवी, उपाध्यक्ष सतीश मालवी, रितेश मालवी, गोलू मालवी, हेमंत मालवी, कमलेश मालवी, धीरज मालवी, राकेश मालवी, संतोष बाथरी सहित अन्य सभी उपस्थित रहे। अखिल भारतीय रजक महासंघ ने इसके पहले भी समाज और रोगियों की मदद के लिए छह ऑक्सीजन सिलिंडर का वितरण किया है। यहां पर संगठन ने छह ऑक्सीजन जरुरतमंदों को निश्शुल्क वितरित किया जा रहा है।