टीकमगढ़ जिला अस्पताल के बाहर शव को लेकर खींचतान, वीडियो वायरल

टीकमगढ़ जिला अस्पताल चौराहे पर शव के लिए बीच सड़क पर पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच खींचतान हुई है। खींचतान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कैसे पुलिस के लोग और परिजन शव को खींच रहे हैं। टीकमगढ़ जिला अस्पताल चौराहे पर रविवार की शाम एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसको देखकर आप अचरज में पड़ जाएंगे। स्ट्रेचर पर रखे शव को एक तरफ से पुलिसकर्मी खींच रहे थे तो दूसरी तरफ से मृतक के परिजन। बताया जा रहा है कि जिले के धामना गांव के पास पुष्पेंद्र विश्वकर्मा की बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार बृजेंद्र पाल और पुष्पेंद्र विश्वकर्मा घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बृजेंद्र के परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को स्ट्रेचर पर रखकर अस्पताल चौराहे आ गए। जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल चौराहे पर पहुंची और स्ट्रेचर रखे शव को अंदर ले जाने की कोशिश करने लगी। इसके बाद स्ट्रेचर पकड़कर परिजन सड़क पर ही घिसते चले गए। बड़ी मुश्किल से पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मर्चूरी में पहुंचवाया।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hxJN4G
via IFTTT