Top Story

देवदूतों को जलपात्र भेंट कर मनाया मदर्स डे


छिंदवाड़ा
। यह हमारे जीवन का दूसरा मदर्स डे है जब हमने जन्म देने वाली माता से पहले भारत माता की सेवा करने वाले तमाम कोरोना योद्धाओं देवदूतों का जलपत्रों से सम्मान कर फिर मां के चरण स्पर्श करते हुए दुनिया की सभी माताओं सहित भारत माता की सेवा कर रहे तमाम कोरोना वारियर्स के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना कर मदर्स डे मनाया।

मदर्स डे पर उक्त उदगार व्यक्त किए सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने। श्री जैन का कहना है कि मई माह का दूसरा रविवार वह पवित्र दिवस होता है जब सारी सृष्टि के योग्य सुपुत्र एवं सुपुत्री आज का दिन जन्म देने वाली मां को समर्पित कर उसका विशेष सम्मान करते हैं, हालांकि पूरे विश्व मे भारतीय संस्कृति ही एक मात्र ऐसी संस्कृति है जिसमे प्रत्येक परिवार में प्रत्येक दिन मां के चरण स्पर्श कर उसका बहुमान किया जाता है, इसलिए हमारे भारत में प्रत्येक दिन मदर्स डे कहलाता है। 

रविवार के शुभ दिन फेडरेशन के सदस्यों ने नगर के सभी कोरोना वारियर्स देवदूतों का जलपात्र भेंट कर सम्मान किया और उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की ह्रदय से सराहना की। फेडरेशन एवं सर्वोदय अहिंसा के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में अपनी कुशल एवं निःस्वार्थ सेवा देकर भारत माता की रक्षा करने वाले सभी कोरोना वारियर्स देवदूत जिनमे तमाम जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिक निगम, यातायात विभाग, स्वास्थ विभाग के सभी सेवा भावी अधिकारीगण, कर्मचारीगण, चिकित्सकगण, पैरामेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टॉफ, सैंपल कलेक्शन स्टॉफ सहित तमाम स्वयं सेवी संगठनों, एंबुलेंस चालकों, सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों एवं इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया के लोगों के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना कर साथ मदर्स डे की शुभकामनाएं दी।