कोरोना कर्फ्यू में धूमधाम से शादी, दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों की बढ़ी मुश्किलें

भिंड कोरोना कर्फ्यू में मैरिज गार्डन और होटलों में शादियों के रोक के बावजूद भी शहर के पन्ना होटल में 50 लोगों से ज्यादा की संख्या में एक शादी समारोह आयोजित हो रहा था। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियो रिकॉर्डिंग की और इसके बाद होटल संचालक समेत दूल्हा, दुल्हन के अभिभावकों पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भिंड में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। जिला प्रशासन ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए मैरिज गार्डन और होटल में शादी समारोह के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। शनिवार के दिन शहर के बीचोबीच स्थित पन्ना होटल में एक शादी समारोह आयोजित किया जा रहा था। इस शादी समारोह में 50 से ज्यादा संख्या में लोग एक ही हॉल में मौजूद थे। किसी ने इस बात की जानकारी सिटी कोतवाली थाना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा दल बल के साथ पन्ना होटल में पहुंच गए। यहां पर उन्होंने बाकायदा पहले शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई और इसके बाद कार्रवाई करते हुए होटल संचालक समेत दूल्हा दुल्हन के अभिभावकों पर धारा 188 और 269 के तहत कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ttQuXD
via IFTTT