Top Story

होटलों के साथ कोरोना वैक्सीन पैकेज दे रहे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई हो, केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा

नई दिल्ली देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में इस समय वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से उन संस्थानों के खिलाफ कानूनी या प्रशासनिक कार्रवाई करने को कहा है जो तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए होटलों के साथ साझेदारी में कोविड टीकाकरण का पैकेज दे रहे हैं। होटलों में टीकाकरण पैकेज नियमों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्रालय के पर सचिव मनोहर अगनानी ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कुछ निजी अस्पताल कुछ होटलों के साथ मिलकर कोविड टीकाकरण के लिए पैकेज दे रहे हैं जो राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए जारी दिशानिर्देशों के खिलाफ है। होटलों में टीकाकरण को तत्काल रोका जाए पत्र में अगनानी ने लिखा कि सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र और निजी कोविड टीकाकरण केंद्र, कार्यस्थल, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर के पास कोविड टीकाकरण केंद्र के अलावा राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत और किसी स्थान पर टीकाकरण नहीं किया जा सकता। इसलिए होटलों में टीकाकरण दिशानिर्देशों के खिलाफ है और इसे तत्काल रोका जाए।


from https://ift.tt/3yO878E https://ift.tt/2EvLuLS