ब्लॉगः महामारी को ‘सुपर मुनाफा’ बनाने के मौके के रूप में देख रही हैं कंपनियां
कोरोना महामारी ने मौजूदा वैश्विक व्यवस्था के रग-रग में समाई गैर-बराबरी, भेदभाव और अमीर देशों के दोहरे चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि विकसित अमीर देश जहां कोरोना की वैक्सीन की बड़े पैमाने पर जमाखोरी कर रहे हैं, उनकी बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियां पेटेंट के जरिए वैक्सीन पर 'सुपर मुनाफा' कमाने में जुटी हैं, वहीं भारत समेत दुनिया के अधिकांश विकासशील और गरीब देशों में वैक्सीन की भारी किल्लत के कारण अरबों लोगों का जीवन और अर्थव्यवस्था खतरे में है।
from https://ift.tt/3tEHRcO https://ift.tt/2EvLuLS
from https://ift.tt/3tEHRcO https://ift.tt/2EvLuLS