दो दर्जन बदमाशों ने रीवा में घर पर पत्थरबाजी और गोलीबारी की, फायरिंग से पुलिस ने किया इनकार
रीवा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अरुण नगर में मंगलवार को दो दर्जन की तादाद में आए बेखौफ बदमाशों ने एक घर में पत्थरबाजी करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल हो है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच की है। हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार कर दिया है। मगर मीडिया की टीम ने मौके पर बंदूक से निकली गोलियों को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
दरअसल, रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अरुण नगर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सूने घर पर दो दर्जन की तादाद में आए बेखौफ बदमाशों ने पत्थरबाजी की है। इसके साथ ही फायरिंग भी की है। गोलीबारी की घटना में घर में लगे शीशे टूट गए। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस की टीम ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले बेखौफ बदमाश रंगदारी लेने आए थे। घर के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने हवाई फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद घर पर पत्थर बरसाए हैं, जिससे घर की खिड़की और दरवाजे टूट गए हैं। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मगर दहशतगर्दों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ करते हुए वाहन में रखे ₹75000 पार कर दिए हैं।
पुलिस की टीम को जांच के दौरान गोलीबारी के साक्ष्य नहीं मिले, जिसके कारण पुलिस की टीम ने गोलीबारी की घटना से इनकार कर दिया। जबकि घटनास्थल पर बंदूक की गोलियां पड़ी हुई थीं। वहीं, पुलिस की टीम ने मामले पर जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है जो कि शहर के हिस्ट्रीशीटरों में आते हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/34gkOuP
via IFTTT