Top Story

ब्लॉगः सही-सही बताओ आखिर कितने लोगों को लील चुका है कोरोना

5 मई को भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में दो लाख 21 हजार 181 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स ऐंड इवोल्यूशन का दावा है कि इस तारीख तक भारत में छह लाख 54 हजार 395 लोग कोरोना से मरे। उसका यह दावा बाकायदा रिसर्च पर आधारित है। उसकी रिसर्च में यह सामने आया कि भारत में कोरोना से जितने लोग मर रहे हैं, उसके मुकाबले काफी कम मौतें सरकारी रेकॉर्ड में आ पा रही हैं। अगर 5 मई तक के आंकड़े की ही बात करें, तो इस रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी आंकड़े से लगभग तीन गुना ज्यादा मौतें हुई हैं।

from https://ift.tt/3oQJkMA https://ift.tt/2EvLuLS