सतना में आकाशीय बिजली गिरने से सात की मौत, चार घायल
सतना एमपी में ताउते की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। सतना जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। सतना जिले में दो दिन से तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर लगातार जारी है। इस वजह से लोगों को नुकसान भी हो रहा है। पहली घटना सतना जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा की है। यहां पुरानी बस्ती हनुमान जी के मंदिर के पीछे मछली पकड़ने वाले कुछ लोग आकर छिप गए थे, अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें तीन लोग अविनाश कोल, जितेंद्र कोल और सुरेन्द्र साहू की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को एंबुलेंस की मदद से मैहर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। दूसरी घटना जिले के मझगवां थाना अंतर्गत कैलासपुर गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सतीशचंद्र पांडेय और उमेश कुमार मिश्रा निवासी कोठी सतना, मृतकों के भैस गुम होने की वजह से उनकी तलाश में निकले थे। इसी दौरान कैलाशपुर ग्राम के पास तेज बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, बारिश के चलते आकाशीय बिजली की गिरने से दोनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । तीसरी घटना जिले रामनगर थाना क्षेत्र हरई ग्राम के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रामनगर कस्बे निवासी एक ही परिवार के दो लोग अपने निजी कार्य के लिए साइकल सवार होकर सेमरिया जा रहे थे। इसी बीच हरई ग्राम के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने छोटेलाल साकेत की मौत हो गई। बबलू साकेत गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3v8ZyCY
via IFTTT