ऑस्ट्रेलिया में पति और दो बेटे, फ्लैट में बेसुध पड़ी थी बुजुर्ग महिला, इंदौर पुलिस की सजगता से बची जान
इंदौर कोरोना काल में इंदौर पुलिस ने कई ऐसे काम किए हैं, जिसकी वजह से वाहवाही मिल रही हैं। सोमवार को इंदौर पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की जान बचा ली है। महिला इंदौर स्थित अपने घर में बेसुध होकर अकेले पड़ी थी। महिला के पति और बेटा ऑस्ट्रेलिया में हैं। सोमवार को वह देर तक दरवाजा नहीं खोली तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पलासिया इलाके स्थित मनोरमागंज के डे टॉवर के चौथे माले पर महिला अकेले रहती है। पुलिस जब वहां पहुंची तो महिला दरवाजा नहीं खोल पाई। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो महिला बेसुध होकर पड़ी थी। पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और इलाज के लिए महिला को अस्पताल लेकर गई। महिला का नाम मधु अरोरा है। इनके बेटे और पति ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। वह अभी इंदौर में अकेली थीं। कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बंद है। इसकी वजह से दोनों ऑस्ट्रेलिया से इंदौर नहीं आ पा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर पुलिस की इस पहल का वीडियो वायरल है। इंदौर के लोग पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, महिला की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी पूर्व ने इनाम देने की घोषणा की है। दरअसल, महिला के पति का नाम संतोष अरोड़ा है। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि मधु अरोड़ा कुछ दिनों से नजर नहीं आ रही हैं। इसके साथ ही वह फ्लैट से बाहर नहीं निकल रही हैं। उसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उनका रेस्क्यू किया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया है। पड़ोसियों ने बताया कि महिला इंदौर से ऑस्ट्रेलिया आते जाते रहती हैं। महिला को अस्पताल में पहुंचाने में ज्यादा देर होती तो उनकी जान भी जा सकती थी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3bRZErb
via IFTTT