Top Story

यूपी में अब मदरसों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, योगी सरकार ने दी इजाजत

लखनऊ यूपी में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा की तर्ज पर अब मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई होगी। यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शिक्षा बोर्डों की तरह ही मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मदरसों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी है। कोरोना संक्रमण के चलते मदरसे समेत प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं इसलिए मदरसा बोर्ड ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की इजाजत मांगी थी। मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई बड़ी कक्षाओं यानी आलिम (इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नाकोत्तर) के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाएगी। फिलहाल जब तक शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने का आदेश नहीं आता, तब तक मदरसों में भी नियमित ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। बता दें कि पिछले साल भी जुलाई महीने में मदरसा बोर्ड ने ऑनलाइन पढ़ाई कराई थी। मदरसों का कोर्स पूरा करने में मिलेगी मदद दरअसल मदरसों में रमजान के महीने में करीब 43 दिनों का अवकाश होता है। यह अवकाश 21 मई तक था और 22 मई से मदरसे खुलने वाले थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं। अब ऑनलाइन क्लास व्यवस्था से मदरसों को कोर्स पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।


from https://ift.tt/3yHOleT https://ift.tt/2EvLuLS