Top Story

एक अधिकारी के भरोसे करोड़ों के काम

तामिया। कोरोना काल में जहां सारे कामकाज ठप हैं। वहीं ग्रामीण विकास के नाम पर जमकर ठेकेदारी जमकर चल रही है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअरबन मिशन के चार परियोजनाओं में एक देलाखारी क्लस्टर के विकास कार्य बाहर के ठेकेदारों के लिए मुफीद अड्डा बन गया है। तामिया में करोड़ों के विकास कार्य के लिए नेता और अधिकारियों की साठगांठ से उपयंत्री असहाय साबित हो रहे हैं। मिशन के तहत स्कूलों की बाउंड्रीवाल अतिरिक्त कक्ष, स्मार्ट क्लास, पंचातयों, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, पीएचई के पेयजल सहित अन्य विकास कार्यों के लिए सालाना 30 करोड़ का बजट है। रुअर्बन मिशन में राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन के पांच तालाबों के कथित ठेके नेताओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। तामिया जनपद क्षेत्र के दौरियाखेड़ा, कोहपानी, खापाखुर्द जामुनढौंगा में राजीव गांधी जलग्रहण मिशन के तहत 1 करोड़ों के स्टापडैम निर्माण का कार्य जारी है। जिला पंचायत के राजीव गांधी जलग्रहण मिशन टीम लीडर नीलू चौबितकर, उपयंत्री श्री टांडेकर सरकारी काम के ठेकेदारी को लेकर उदासीन हैं। बीते दिनों आरजीएम के उपयंत्री योगेश टांडेकर के कोरोना पाजिटिव होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने तामिया जनपद के उपयंत्री मनोज बोबड़े को इन निर्माण कार्यो की तकनीकी मार्गदर्शन का दायित्व सौंपा। 

एक उपयंत्री के पास पहले ही दस पंचायत की जिम्मेदारी उसके बाद आरजीएम के पांच डैम की जिम्मेदारी से उपयंत्री मजबूरी बता रहे हैं। उपयंत्री ने बताया कि दौरियाखेड़ा हर्राढाना के पास स्टापडैम लागत 32 लाख स्थानीय ठेकेदार संदीप नागवंशी, जामुनढोंगा-24.63, जामुनढौंगा -2 , 23.50 लाख निर्माण ठेकेदार विवेक चौरसिया, परासिया, खापाखुर्द में 27.70 लाख विवेक विवेक चौरसिया कोहपानी 37 लाख ठेकेदार विनय साहू सहित सभी के द्वारा आरजीएम के कुल पांच स्टाप डैम 1 करोड़ 44 लाख 83 हजार की लागत से कराए जा रहे हैं।

2016 में देलाखारी में श्यामाप्रसाद मुखर्जी रुअर्बन मिशन के तहत विकास कार्य की कार्ययोजना में देलाखारी के दस ग्राम पंचायतों के 32 ग्रामों को शामिल किया गया है। जिसमें सालाना 30 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे। श्यामाप्रसाद रुअर्बन मिशन क्लस्टर देलाखारी के लिए राज्य स्तरीय कंसलटेंट गौरव स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के सहायक प्राध्यापक शोभित ने क्लस्टर देलाखारी के तहत रुअर्बन मिशन में शामिल दस ग्राम पंचायतों में एकीकृत क्लस्टर कार्ययोजना में विभिन्ना विभाग एवं ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका एवं ली जाने वाली गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी देकर कार्ययोजना तैयार कराई थी।


श्यामा प्रसादमुखर्जी रुअर्बन मिशन के तहत देलाखारी क्लस्टर में कार्य हो रहे हैं। राजीव गांधी जलग्रहण मिशन के एक करोड़ से अधिक के स्टॉप डैम में बाहरी तथा स्थानीय ठेकेदार काम कर रहे हैं। वाटरशेड के कार्य मशीनों से हो सकते हैं, यहां मजदूरों का होना अनिवार्य नहीं है। अधिकारियों के निर्देश पर श्री टांडेकर का प्रभार मुझे दिया गया है।

मनोज बोबड़े, उपयंत्री जनपद पंचायत तामिया