बंदिशें वही, लेकिन नाम नया... देखिए किस राज्य में किस तरह लॉकडाउन का बदल गया चेहरा
कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारें लॉकडाउन को ही बेस्ट ऑप्शन मान रही हैं। यही वजह है कि जिन राज्यों में मामले ज्यादा हैं, वहां पर लॉकडाउन में कोई राहत मिलने के चांस नहीं हैं। कर्नाटक और राजस्थान की सरकारों ने साफ कह दिया है कि जून के पहले सप्ताह तक कोई रियायत नहीं मिलेगी। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कुछ अन्य राज्यों में भी आगे ढील दिए जाने के आसार कम ही हैं।
भारत में कोरोना के कम हो रहे केस के बाद क्या पाबंदियों में आने वाले समय में ढील मिलेगी? लंबे समय के लॉकडाउन के बाद क्या राज्यों में अनलॉक की शुरुआत होगी? इन सारे सवालों के बीच इस बार पूरे देश की बजाए हर एक राज्य ने अपने स्तर से लॉकडाउन लगाया। कोरोना से जंग के बीच हर राज्य अपने हिसाब से लॉकडाउन की अवधि बढ़ा रहे हैं। हर एक राज्य ने कोरोना लॉकडाउन को अपने स्तर से नाम दिया है।
यूपी में लगा है आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू'
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने प्रदेश में पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था। पूर्व में कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाया गया था, अब इसे 31 मई की सुबह 7 बजे तक कर दिया गया। इसे योगी सरकार ने पहले कोरोना कर्फ्यू और अब आंशिक कोरोना कर्फ्यू नाम दिया है। इस दौरान टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों, चिकित्सा कार्य आदि जैसी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।
खट्टर सरकार ने दिया 'सुरक्षित हरियाणा' नाम
हरियाणा में 3 मई से चल रहा लॉकडाउन (Haryana Lockdown) एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन (Haryana Lockdown Extension News) जारी रहेगा। लॉकडाउन की यह अवधि 24 से 31 मई तक बढ़ा दी गई है। हरियाणा सरकार ने 'सुरक्षित हरियाणा’ के तहत प्रतिबंध को 31 मई को सुबह 5 बजे तक एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। दुकानों को खोलने के लिए ऑड-इवन फॉर्मूला अपनाया जाएगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों से अलग दुकानें शाम कर्फ्यू के वक्त तक खुल सकेंगी। प्रमुख और भीड़भाड़ भरी मार्केट में ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें। निश्चित समय के लिए ऑड डेट पर ऑड नम्बर कि दुकान व ईवन डेट पर ईवन नम्बर कि दुकानें खोल सकें।
महाराष्ट्र सरकार ने दिया 'ब्रेक द चेन' नाम
महाराष्ट्र में कोविड केस कम होने के साथ ही उद्धव सरकार अब मौजूदा प्रतिबंधों को कम करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को हटाने पर चर्चा चल रही है। अगर सब प्लान के मुताबिक हुआ तो 1 जून से यहां अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि पिछली बार से सबक लेते हुए सरकार फूंक-फूंककर कदम रख रही है। ऐसे में अनलॉक को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। फिर भी अनलॉक के पक्ष में कई ऐसी बातें हैं जो इसे जल्द ही साकार कर सकती हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है, जिसे सरकार ने ब्रेक द चेन नाम दिया है।
मध्य प्रदेश में 'कोरोना कर्फ्यू'
मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि 'अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते हैं।' यहां के 5 जिलों में थोड़ी ढील दी गई है। संक्रमण की दर कम रहने पर बाकी जिलों में भी 1 जून से छूट देने की योजना है। एक जून से सरकारी दफ्तर खुलेंगे लेकिन 25 फीसदी कर्मचारी ही आ सकेंगे। फिलहाल यहां 31 मई तक बंदी लागू है। इसे मध्य प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन नाम न देकर 'कोरोना कर्फ्यू' नाम दिया है।
राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा'
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए मंत्रिमंडल और विशेषज्ञों की सिफारिश पर राज्य सरकार ने रविवार को राज्य में लॉकडाउन की अवधि में 15 दिन का विस्तार करते हुए इसे 8 जून तक कर दिया। सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थल पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना को 500 रुपये से बढाकर 1000 रुपये कर दिया है। वहीं वैवाहिक कार्यक्रमों की 30 जून तक अनुमति नहीं है। अशोक गहलोत सरकार ने इस लॉकडाउन को 'जन अनुशासन पखवाड़ा' नाम दिया है।
झारखंड में लॉकडाउन को दिया गया 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' नाम
झारखंड में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। 3 जून की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। हेमंत सोरेन सरकार ने लॉकडाउन को 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' नाम दिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लागू पाबंदियों और लॉकडाउन बढ़ाने पर मौजूदा हालात को ध्यान में रखकर फैसला लेगी। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में अगले दस दिनों तक घर-घर टेस्टिंग ड्राइव चलाया जाएगा। जिससे मौजूदा हालात की वास्तविकता का पता चल सके।
from https://ift.tt/2SuqUoN https://ift.tt/2EvLuLS