Top Story

वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए गांव पहुंची टीम को महिलाओं ने खदेड़ा, कहा- यहां कोई टीका नहीं लगवाएगा

निवाड़ी कोरोना के टीके को लेकर अभी भी ग्रामीण इलाकों में भम्र की स्थिति है। लोगों के मन में कई तरह की चीजें बैठा दी गई हैं, इसलिए लोग टीका लगवाने में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। शनिवार को निवाड़ी जिले से अस्तारी गांव में टीकाकरण के लिए जागरूक करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर महिलाओं ने पत्थर से हमला कर दिया। साथ ही उन्हें गांव से खदेड़ दिया। स्वास्थ्यकर्मी बाइक और फोर व्हीलर से थे। फोर व्हीलर को जागरूकता अभियान के लिए रथ में तब्दील कर दिया था। रथ से लोगों को टीका लगवाने के लिए संदेश दिए जा रहे थे। स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी गाड़ी को गांव के बीच में खड़ा किया था। वहीं, बाइक पर सवार स्वास्थ्यकर्मी गांव में घूम-घूमकर लोगों को टीकाकरण के लिए बता रहे थे। सभी स्वास्थ्यकर्मी जब एक जगह पर जमा हुए तो गांव की महिलाओं ने हाथ में पत्थर और डंडे लेकर उन्हें घेर लिया। कोई नहीं लगवाएगा टीका महिलाओं ने स्वास्थ्यकर्मियों पर पत्थर से हमला करते हुए कहा कि यहां कोई टीका नहीं लगवाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे संदेश में गांवों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। बीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्रा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि वैक्सीनेशन के लिए गांवों में स्पेशल कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में सही संदेश जाए और बड़े पैमाने पर कोरोना का टीका लोगों को लगे। टेहरका थाना प्रभारी गौरव रजोरिया ने कहा कि घटना के बाद हमने गांव के बुजुर्गों से बात की है। साथ ही उनलोगों से अपील की है कि वैक्सीन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tsW5gU
via IFTTT