डेटिंग एप पर मॉडल से चैट, कॉल कटते ही अफसर के बेटे को आया अश्लील वीडियो, पैसे के लिए दे रही धमकी

ग्वालियर साइबर अपराधी ठगी के लिए अब नए-नए तरीकों को अख्तियार कर रहे हैं। मॉडल के जरिए ग्वालियर में साइबर अपराधियों ने एक बड़े अधिकारी के बेटे को फंसाया है। अनजान युवती से अधिकारी के बेटे को चैट करना महंगा पड़ गया है। डेटिंग एप पर दिल्ली की मॉडल ने पहले अफसर के बेटे से वीडियो चैट की। वीडियो चैट के दौरान न्यूड हो गई, जिससे घबराकर छात्र ने कॉल कट कर दिया। इसके बाद कुछ देर बाद उसके पास एक वीडियो आया, जिसमें मॉडल से बात करते समय वह भी न्यूड था, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। वीडियो एडिट कर उसे मॉडल ब्लैकमेल करने लगी। घटना बहोड़ापुर के आनंद नगर इलाके की है। छात्र ने एक मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो दूसरे नंबर से कॉल आने लगे। छात्र को धमकाया जा रहा है कि वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं। परिवार घबराया हुआ है। मामले की सूचना साइबर सेल में दी गई है। दरअसल, ग्वालियर शहर के आनंद नगर में रहने वाले पंजीयन विभाग के एक अफसर का 20 वर्षीय बेटे पर 7 दिन पहले उसे एक डेटिंग एप की लिंक मोबाइल पर आई। उसने एप डाउनलोड किया। अपना प्रोफाइल बनाया। इसके बाद उसके पास एक सिमरन नाम की युवती की ओर से चैट के लिए मैसेज आया। सिमरन ने छात्र से दोस्ती में रूचि दिखाई, साथ ही खुद को दिल्ली में मॉडल बताया। सिमरन के प्रोफाइल पर जो फोटो लगा था, वह कहीं समुद्र तट पर फोटोशूट का था। इस पर छात्र उससे बात करने लगा। अगले दिन मॉडल ने उससे वीडियो चैट के लिए बात की। छात्र भी तैयार हो गया। वीडियो कॉल पर चैट शुरू हुई। अभी बात शुरू हुई थी कि वीडियो में मॉडल ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए। यह देखकर छात्र घबरा गया। उसने कॉल कट कर दिया। वीडियो कॉल कट करने के कुछ देर बाद छात्र के मोबाइल पर एक वीडियो आया। इसमें युवती के साथ वह भी अश्लील वीडियो चैट करता दिख रहा था, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। फिर उसके पास कॉल आया। अब ब्लैकमेल कर रही मॉडल अब मॉडल ब्लैकमेल कर रही है कि वह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस से शिकायत की बात भी कह रही है। छात्र ने युवती का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया। अभी दो दिन पहले युवती ने एक दूसरे नंबर से कॉल किया। अब वह उसे बदनाम करने की धमकी दे रही है। छात्र काफी घबराया हुआ है। उसकी यह हालत देखकर परिजन ने उससे कारण पूछा तो सारी बात सामने आई है। अब इस मामले में पीड़ित परिवार ने साइबर सेल में मामले की सूचना दी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3o1Fkbz
via IFTTT