Top Story

ब्लॉगः काश एक ऐसा विपक्ष होता जिसके डर से मनमानी करने में हिचकती मोदी सरकार

अभी देश का हाल देखकर हर लोकतांत्रिक व्यक्ति के मन में कसक उठती है कि काश, इस देश में एक ऐसा विपक्ष होता, जो सरकार को चुनावी मैदान में गिराने का दम रखता, ताकि उसके डर से मोदी सरकार अपनी मनमानी चलाने में कुछ हिचकती। अफसोस की बात है कि भारत में विपक्षी राजनीति का अरसे से एक पिटा-पिटाया तरीका ही चलता आ रहा है। आम चुनाव करीब आता है तो सारे विपक्षी दलों को- जिनमें ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां हैं- एक साथ लाने का अभियान शुरू होता है। इसकी शुरुआत आम तौर पर केंद्र सरकार के तीसरे या चौथे साल में होने वाले किसी बड़े राज्य के चुनाव से होती है और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी अगर संयोगवश वह चुनाव हार जाए तो माहौल बनाना बहुत आसान हो जाता है।

from https://ift.tt/3xPjH2y https://ift.tt/2EvLuLS