Top Story

छिंदवाड़ा में अनलॉक शुरू सम और विषम के आधार पर खुलेंगी दुकानें

छिंदवाड़ा। दो महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर जिले को अनलॉक करने का खाका तैयार हो गया है। अनलॉक में सम, विषम यानि ऑड, ईवन फार्मूला लागू किया गया है। दुकानों की नंबरिंग की प्रक्रिया भी नगर निगम कर्मचारियों ने शुरू कर दी। कहीं कोई व्यवस्था में समस्या आएगी तो एसडीएम ही इसे लेकर व्यवस्था बनाएंगे। इस फार्मूले के तहत सप्ताह में तीन-तीन दिन दुकानें खुल सकेंगी। वहीं मोहल्ले में संचालित दुकानें प्रतिबंध के दायरे से बाहर रहेंगी। हालांकि पान ठेले और चाय, गुपचुप की दुकानों को अनलॉक नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं की दुकानें पूर्ववत खुली रहेंगी और वो ऑड इवन के दायरे में भी नहीं आएंगी। होटल, रेस्टारेंट जरूर खुलेंगे, लेकिन उन्हें होम डिलीवरी या पार्सल की सुविधा देनी होगी।

कलेक्टर सौरभ सुमन ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान इस बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, वहीं शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक भी पूरी तरह से बाजार बंद रहेगा। श्री सुमन ने आमजन से अपील की है कि स्थिति पहले जैसी बनी रहे, इसके लिए आवश्यक है कि लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। हर हफ्ते कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद छूट देने या प्रतिबंध लगाने को लेकर निर्णय लिए जाएंगे।

नो मास्क नो सर्विसः कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि नो मास्क, नो सर्विस के आधार पर काम किया जाएगा। यानि ग्राहक मास्क पहने इसकी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी, ऐसे ग्राहक अगर पकड़ में आते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। यलो और ग्रीन जोन के गांवों में मनरेगा के कार्य, ग्रामीण विकास एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य और तेंदुपत्ता संग्रहण के कार्य, एसओपी का पालन करते हुए जारी रहेंगे। थोक सब्जी मंडी और फल की दुकानें खुली रहेंगी, फुटकर सब्जी और फल की दुकानें बंद रहेंगी, यहां पूर्ववत व्यवस्था के तहत डोर टू डोर ही सब्जी, फल बेचे जाएंगे


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3fyga1I
via IFTTT