बोकारो से भोपाल आ रहा ऑक्सिजन टैंकर पलटा, कंटेनर सुरक्षित

सागर जिले के गढ़ाकोटा के पास ऑक्सिजन टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया है। टैंकर में 22 टन ऑक्सिजन है, जिसे बोकारो से भोपाल ले जाया जा रहा था। टैंकर पलटने से अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ऑक्सिजन पहुंचने में देरी हो सकती है। गनीमत रही कि कंटेनर की ऑक्सिजन अब तक सुरक्षित है। ड्राइवर को भी इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए क्रेन कि मदद से कंटेनर को सीधा करने की कोशिशें शुरू की गईं। घटना के बाद लंबे समय तक जाम के हालात बने रहे। घटना देर रात की बताई जा रही है। चनौआ गांव के पास घटना हुई है। जबलपुर सागर रोड पर यह क्षेत्र लंबे समय समय से दुर्घटना संभावित क्षेत्र घोषित है। वहीं, देर रात हुई बारिश को भी हादसे की माना जा रहा है। जिले के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप किए हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने सीहोर में भी एक ऑक्सिजन टैंकर पलट गया था। इस टैंकर को उठाने के लिए भोपाल से हेवी क्रेन मंगाया जा रहा है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ykmZvg
via IFTTT