छिंदवाड़ा: नगर निगम और प्रशासन की टीम ने कपड़ा और ज्वेलरी की दुकान पर दी दबिश
छिंदवाड़ा। त्योहारों के सीजन में शटर खोलकर सामान बेचना दुकानदारों को महंगा पड़ गया। गुरुवार को नगर निगम के अमले ने कपड़ा और ज्वेलरी की दुकान पर दबिश दी। नगर निगम की टीम ने गोलगंज में शटर के पीछे से ज्वेलरी बेच रहे ज्वेलर्स की दुकान पर 5 हजार का जुर्माना लगाया। सुमेरचंल ज्वेलर्स पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार गोलगंज स्थित कश्यप रेडीमेड कपड़ा दुकान पर भी नगर निगम के अमले ने कार्रवाई करते हुए एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
निगम के अधिकारियों के मुताबिक आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर ईद और अक्षय तृतीया के चलते भले ही बाजार बंद नजर आए, लेकिन शटर खोलकर व्यापारी लगातार सामान बेचते नजर आए। खासतौर पर गोल गंज, फव्वारा चौक और शनिचरा जैसे क्षेत्र में इस प्रकार की स्थिति दिखाई दी। निगम के अमले ने भले ही कार्रवाई की, लेकिन ये कार्रवाई भी सिर्फ औपचारिकता साबित हुई। क्योंकि कई स्थानों पर दुकान संचालक कोरोना लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार करते हुए सामान बेचते नजर आए।
दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शादी के सीजन होने के कारण भले ही लोग सीमित संख्या में शादी कर रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि ज्वेलरी, कपड़े समेत तमाम सामान की खरीदारी लोग कर रहे हैं, ऐसे में आमजन के निवेदन पर ही इस प्रकार से विधि अपनाकर लोगों को सामान दिए गए।