Top Story

लक्जरी कार से हो रही थी शहर में शराब की तस्करी


छिंदवाड़ा। देहात थाना पुलिस ने आरटीओ कार्यालय रिंग रोड बायपास मार्ग पर सफेद रंग की लक्जरी कार को पकड़ा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन का पीछा किया तथा वाहन चालक को शराब की दो पेटियों के साथ पकड़ा। कार सवार आरोपित संजू पिता झनक मंडराह 30 निवासी बर्राढाना देहात ने शराब सिवनी जिले से लाना बताया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर 34 ए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। इस कार्रवाई में देहात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र भगत, प्रधान आरक्षक शिवकरण पांडे, आरक्षक ओमवीर जाट की मुख्य भूमिका रही। 

देहात पुलिस द्वारा दूसरी कार्रवाई विशु नगर में की गई यहां पर वीरेंद्र पिता राजेंद्र मिश्रा अपने घर से शराब बेच रहा था। पुलिस ने मुखबिर को पैसे देकर वीरेंद्र मिश्रा के घर पहुंचाया। आरोपित वीरेंद्र मिश्रा के द्वारा शराब घर से निकाल कर दी गई इसी दौरान मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया। घर की तलाशी लेने पर आधी पेटी शराब मिली। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया तथा धारा 34 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

कच्ची शराब की भी धरपकड़ः पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने जिले भर के थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए अवैध शराब व कच्ची शराब के खिलाफ मुहिम चलाने कहा है। सभी थाना क्षेत्रों में कच्ची शराब पकड़ी जा रही है। हर्रई पुलिस ने भी कई स्थानों पर दबिश देते हुए कच्ची शराब जब्त की है, जंगलों से लगे क्षेत्रों में नदी व नालों में शराब भट्टियां संचालित की जा रही थी।