Top Story

छिंदवाड़ा में कोरोना से नर्स का निधन, अंतिम विदाई देने उमड़ा पूरा अस्पताल


छिंदवाडा एमपी में कोरोना अब स्वास्थ्यकर्मियों को भी लील रहा है। छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में एक नर्सिंग स्टॉफ का कोरोना से निधन हो गया था। मैटरनिटी विंग की नर्सिंग इंचार्ज फरहा कुरैशी का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया था। इस दौरान उनके सहकर्मियों की आंखें नम थीं। 

अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को अस्पताल में लाया गया था। यहां दूर से ही सहकर्मियों ने पीपीई किट पहनकर श्रद्धांजलि दी है। अस्पताल के सारे नर्सिंग स्टॉफ और कर्मचारी थोड़ी देर के लिए बाहर आ गए थे। इस दौरान काफी अद्भुत दृश्य था। कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती थीं। गुरुवार को वह कोरोना से जंग हार गईं। 

उनके सहकर्मियों ने बताया कि वह बेहद मृदुभाषी, मिलनसार और व्यावहारिक थीं। सिस्टर फरहा की शव यात्रा के लिए शव वाहन को फूलों की मालाओं से सजाया गया था। उनके शव यात्रा का साक्षी पूरा अस्पताल बना है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हैं। साथ ही मौतें भी लगातार हो रही हैं। इसकी वजह से जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3eoRbgw
via IFTTT