सतना पुलिस ने जीत लिया है बुजुर्गों का दिल, पीठ थप-थपाकर दे रहे आशीर्वाद

सतना कोरोना काल में बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के साथ सतना पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। दूसरी ओर शहर के बुजुर्गों के लिए पुलिस मसीहा से कम नहीं है। कोरोना काल में जिन बुजुर्गों को दवा की जरूरत है, उन्हें पुलिस मदद कर रही है। इसके लिए सतना एसपी ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है, जिस पर बुजुर्ग दवा के लिए ऑर्डर देते हैं। उसके बाद एसपी अपनी टीम के साथ मेडिकल स्टोर से दवा लेकर बुजुर्ग के घर पहुंचाते हैं। गलियों में पुलिस की गाड़ियों को घूमते देख पहले तो लोग हैरान हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि पुलिस किसी अपराधी को तो नहीं पकड़ने आई है न, लेकिन पुलिस उनके कॉलोनियों में बुजुर्गों को दवा पहुंचाने जा रही है। पुलिस दवा ऑर्डर के बाद चंद घंटे में ही बुजुर्गों के घर डिलीवरी दे देती है। सतना में एसपी ने 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए यह सेवा शुरू की है। खास कर उन बुजुर्गों के लिए जिनके घर में मदद करने वाला कोई नहीं है। चाहे फिर दवा हो या फिर अस्पताल में दाखिला, या फिर अन्य जरूरी सामान, इसके लिए सतना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 07587635847 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं। बुजुर्ग और असहाय लोग इसी नंबर पर दवाएं और जरूरी सामानों के लिस्ट भेजते हैं। एसपी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सबसे कारगर तरीका कोरोना कर्फ्यू ही है। इस दौरान देखने में आया कि जो बुजुर्ग अकेले हैं, उन्हें घरों से निकलने में तमाम तरह की दिक्कतें आ रही थी। जरूरतमंद बुजुर्गों को मदद पहुंचाने के लिए पुलिस ने यह सर्विस शुरू की है। बदल रही है पुलिस की छवि अक्सर समाज में पुलिस की नकारात्मक छवि देखने को मिलती है लेकिन सतना पुलिस अधीक्षक की इस पहल से पुलिस के लिए उन बुजुर्गों के दिल से दुआ निकल रही है, जिनकी मदद करने वाला कोई नहीं है। साथ ही पुलिस की छवि भी जिले में लगातार बदल रही है। इस पहल से पुलिस लोगों से जुड़ भी रही है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2S2QMHY
via IFTTT