Top Story

एमपी में शहरों से ज्यादा गांवों में बढ़ा है कोरोना का खतरा, नहीं संभलें तो बिगड़ जाएंगे हालात

भोपाल एमपी के लिए दो दिन से राहत भरी खबर आ रही है। कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 10 हजार से कम मामले मिले हैं। मगर एक चीज ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। शिवराज इसे लेकर लोगों को चेता भी रहे हैं कि गांवों में लोग नहीं संभलें तो स्थिति भयावह हो जाएगी। अब कोरोना के जो आंकड़ें आ रहे हैं, वह इसी ओर इशारा कर रहा है। पहली लहर में कोरोना की दस्तक गांवों में कम थी। दूसरी लहर में कोरोना से गांवों में भी हाहाकार मचा हुआ है। ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में दम तोड़ दे रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में इलाज की सुविधा भी नहीं है। एमपी में जब कोरोना पीक पर था, तब शहर में 5,879 केस मिल रहे थे और गांव से 7,251 मरीज मिल रहे थे। नौ मई को मरीजों की संख्या घटी है। इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों से ही ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 9 मई को शहरी क्षेत्रों में 5,499 संक्रमित लोग मिले हैं। वहीं, गांव से 6414 संक्रमित मरीज मिले हैं। नौ अप्रैल के एमपी में जो सरकारी आंकड़े कोरोना संक्रमित के आए थे, उनमें 49 फीसदी मरीज ग्रामीण इलाकों से थे और शहरी क्षेत्रों से 51 फीसदी मरीज थे। नौ मई को स्थिति बिल्कुल उल्ट हो गई है। शहरी क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है तो ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कोरोना मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। 54 फीसदी मरीज नौ मई को ग्रामीण क्षेत्रों से मिले हैं और 46 फीसदी मरजी शहरी क्षेत्रों से मिले हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इन दो जिलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वहीं, प्रदेश में कई ऐसे इलाके भी हैं, जहां कोरोना मरीजों की जांच नहीं हो रही है। वह झोलाछाप डॉक्टरों से अपना इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में वैसे मरीजों के बारे में सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं है। वहीं, देश के 15 जिलों पॉजिटिविटी रेट सबसे हाई है, इनमें एमपी के भी दो जिले हैं। तीन से नौ मई तक विदिशा में पॉजिटिविटी रेट 48.3फीसदी था, जबकि शहडोल में 48.9फीसदी थी। हाई टेस्ट पॉजिटिविटी रेट का मतलब यह भी होता है कि सिर्फ गंभीर रूप से बीमार लोगों की जांच हो रही है। ऐसे में ज्यादातर केसों की पहचान नहीं हो पाती है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tzoyli
via IFTTT