Top Story

कोविन एप पर पैसे लेकर बुक हो रहा है स्लॉट, बैतूल पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा

बैतूल कोविन एप पर टीकाकरण के लिए लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहा है। वहीं, एमपी में स्लॉट बुकिंग के नाम पर बड़ा खेला चल रहा था। स्लॉट बुकिंग के लिए बैतूल में कुछ लोग रैकेट चला रहे थे। एक स्लॉट के लिए लोगों से आठ-आठ सौ रुपये वसूलते थे। वैक्सीन स्लॉट अवेलेबल नाम से व्हाट्सग्रुप ग्रुप बनाकर कुछ युवक लोगों को लंबे समय से झांसा दे रहे थे। जिला टीकाकरण अधिकारी ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। टीके की कमी के कारण इन दिनों सरकार के वैक्सिनेशन पोर्टल कोविन पर आमलोगों के स्लॉट बुक नहीं हो पा रहे हैं। ये पोर्टल आम लोगों की बुकिंग के लिए जैसे ही खुलता है। इसके खुलते ही सारे स्लॉट बुक बताये जाने लगते है। इसी बीच शिकायत मिली कि एक वाट्सएप ग्रुप में स्लॉट बुक करने के मैसेज वायरल किये जा रहे हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अरविंद भट्ट ने भी पुलिस को शिकायत की कि बैतूल में 18 से 44 उम्र के हितग्राहियों के कोविड टीकाकरण के लिए द VACCINE SLOTS AVAILABLE नाम से व्हाट्सएप्प ग्रुप चला रहे कुछ लोग 800 रुपए लेकर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का विज्ञापन चला रहे हैं। जबकि लोगों के लिए यह पूरी तरह से फ्री है। शिकायत मिलते ही गंज थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 और ऐपिडेमिक एक्ट, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की धाराओं अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। उसके बाद आरोपी नरेंद्र यादव और दिनेश कलमे को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बीजेपी नेता के पत्र की कंपनी में काम करते हैं। इनके पास से पुलिस मोबाइल भी जब्त किया है। एसडीओपी नितेश पटेल ने कहा कि व्हाट्सएप के उक्त नंबर और बीजेपी नेता पुत्र से पूछताछ के बाद ही झांसा देने वाले ये युवक पकड़े गए हैं। पकड़े गए युवक रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग की तर्ज पर काम करते थे। ये युवक वैक्सिनेशन के लिए जरूरतमंदों से उनका लॉग इन आईडी लेकर जैसे ही पोर्टल खुलता था। उसमे बुकिंग कर देते थे। पोर्टल बहुत कम समय के लिए खुलता था और इन्हें इसमें स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया पता थी। पैसा लेने के बाद तुरंत स्लॉट बुक कर देते थे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wcA73n
via IFTTT