Top Story

हनीट्रैप की पेन ड्राइव रख फंसे कमलनाथ, एसआईटी ने जारी किया नोटिस, दो जून को होगी पूछताछ

भोपाल एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को फंसते देख कमलनाथ ने कहा था कि मेरे पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका इशारा था कि इस पेन ड्राइव में बीजेपी नेताओं के वीडियो हैं। वहीं, एमपी हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कमलनाथ को नोटिस थमा दिया है। एसआईटी नोटिस जारी कर कमलनाथ से पेन ड्राइव मांगी है। साथ ही एसआईटी इस मामले में कमलनाथ से दो जून को पूछताछ करने के लिए श्यामला हिल्स स्थित आवास पर भी पहुंचेगी। एसआईटी के नोटिस के बाद कमलनाथ की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। वहीं, कांग्रेस अब बचाव के मुद्रा में है। 

कमलनाथ ने क्यों कहा था ऐसा 

दरअसल, कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की महिला मित्र ने भोपाल में खुदकुशी कर ली थी। वह मोहाली की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि उमंग सिंघार उससे कुछ दिन बाद शादी करने वाले थे। खुदकुशी के अगले दिन पुलिस ने उमंग सिंघार के ऊपर केस दर्ज कर लिया था। उसके बाद कांग्रेस बचाव में आ गई थी। कमलनाथ ने इसी पर कहा था कि हमारे पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। उसी बयान को लेकर विवाद बढ़ा है। 

क्या है हनीट्रैप केस 

गौरतलब है कि कमलनाथ की सरकार में ही एमपी में हनीट्रैप उजागर किया हुआ था। इस मामले पांच महिलाएं और कुछ पुरुष बड़े अधिकारियों और नेताओं को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह से ये महिलाएं तीन करोड़ रुपये मांग रही थी। हरभजन सिंह की शिकायत पर ही ये कार्रवाई हुई थी। उसके बाद हरभजन सिंह के साथ महिलाओं का वीडियो लीक हो गया था। इस दौरान एक बीजेपी नेता और बड़े आईएएस अफसर का भी वीडियो लीक हुआ था।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fzZY00
via IFTTT