Top Story

नवजात बच्चे की एड़ी कुतर गए चूहे, एमवाय अस्पताल में तीन पर गिरी गाज, एक लाख का जुर्माना भी लगा

इंदौर एमवाय अस्पताल में चूहों ने नवजात बच्चे की एड़ी कुतर दिए थे। इसे लेकर अस्पताल में बवाल मचा हुआ था। अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही के लिए मंगलवार की रात एक नर्स को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एमवाय अस्पताल में साफ-सफाई और सुरक्षा की ठेकेदार कंपनी के दो कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। इसके साथ ही कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एमवायएच के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया कि घटना की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई। ठाकुर के मुताबिक इस समिति में अस्पताल का एक प्रशासकीय अधिकारी और दो डॉक्टर शामिल थे। वहीं, इस घटना को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, एमवाय अस्पताल की नर्सरी में नवजात बच्चों की देखभाल की जाती है। सोमवार को चूहों ने नवजात बच्चे की एड़ी चूहे ने कुतर दी थी। जानकारी के अनुसार 23 दिन के बच्चे को अस्पताल की नर्सरी के झूले में रखा गया था, जहां उसकी एड़ी को चूहों ने कुतर दिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में बच्चे के घाव की मरहम-पट्टी की जा रही है। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। वहीं, एमवायएच में चूहों के हमले का शिकार बच्चा गर्भावस्था की सामान्य अवधि से करीब दो महीने पहले जन्मा था और प्रसव के वक्त उसका वजन सिर्फ 1.3 किलोग्राम था। इसलिए उसे नर्सरी में रखकर उसकी देखभाल की जा रही थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3bUNptZ
via IFTTT