रजिस्ट्रेशन के बाद भी बुक नहीं हो रहे स्लॉट, लगातार पोर्टल पर नजर बनाएं हुए है युवा
युवाओं में टीका लगवाने को लेकर उत्साह है लेकिन वह बुकिंग ही नहीं कर पा रहे है। टीकाकरण 10, 12, 13, 15 मई को सेल्फ रजिस्टर्ड हितग्राहियों का किया जाना है। साइड पर रजिस्ट्रेशन के बाद समय व तिथि तय करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। साइट इतनी बिजी है कि लोगों को मौका नहीं मिल पा रहा है। युवाओं में टीकाकरण को लेकर इतना उत्साह देखने को मिल रहा है कि चंद मिनटों में साइट बुक बताती है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा समस्या इस बात को लेकर आ रही है कि रजिस्ट्रेशन के बाद बुकिंग के लिए साइट पर कब विजिट करना है ऐसे में दिन भर ट्राय करने के बाद भी बुकिंग नहीं मिल पा रही है।
अन्य जिलों में आगामी तिथियों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है ऐसे में साइट के ओपन होने पर कोई ना कोई तिथि की बुकिंग मिल रही है लेकिन जिले में ऐसी व्यवस्था नहीं है सिर्फ एक दिन की बुकिंग हो रही है। शिक्षक कॉलोनी निवासी सचिन बताते है कि लगातार साइट पर विजिट कर रहे है लेकिन बुकिंग कब हो जाती है पता ही नहीं चलता है। शहर में दो सेंटर है जिसके कारण सभी ट्राय करते है किसी ना किसी की बुकिंग हो जाती है लेकिन अधिकांश को निराशा होती है। शहर में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए सेंटर बढ़ाए जाने चाहिए व प्रतिदिन टीकाकरण होना चाहिए।
जिले में 209121 व्यक्तियों ने लगवाया टीका
जिले में अब तक अभी तक 2 लाख 9 हजार 121 व्यक्तियों द्वारा कोविड 19 टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है जिसमें एक लाख 63 हजार 975 व्यक्तियों की प्रथम व 45 हजार 146 व्यक्तियों की द्वितीय डोज शामिल है। सीएमएचओ जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक 13 हजार 3 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 9 हजार 349 हेल्थ केयर वर्करों को द्वितीय, 12 हजार 316 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 10 हजार 266 फ्रंट लाईन वर्करों को द्वितीय, 18 से 44 वर्ष के 197 व्यक्तियों को प्रथम तथा 45 से 59 वर्ष के 70 हजार 253 व्यक्तियों को प्रथम व 12 हजार 383 व्यक्तियों को द्वितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 68 हजार 206 व्यक्तियों को प्रथम और 13 हजार 148 व्यक्तियों को कोविड 19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।