Top Story

कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से लाशों की राजनीति तक पहुंची बात, लेकिन दिग्विजय सिंह की तारीफ क्यों करने लगे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा?

भोपाल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'मौका अच्छा है, आग लगाओ' वाले बयान पर प्रदेश की सियासत लगातार गरमा रही है। प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बाद ने भी इसको लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा है। गृह मंत्री ने बुधवार को भोपाल में कहा कि कमलनाथ 1984 से ही लाशों की राजनीति करते आ रहे हैं। ताज्जुब यह कि गृह मंत्री ने कमलनाथ के पुराने बयानों को लेकर भी उनकी आलोचना की, लेकिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की तारीफ की। मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। संवैधानिक पद पर रहते हुए भी वे बार-बार झूठ बोल रहे हैं और गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आग लगाने वाला बयान उनके पद की गरिमा के खिलाफ है, लेकिन उनकी राजनीति का तरीका ही यही है। 1984 के दंगों की चर्चा करते हुए उन्होंने कमलनाथ पर लाशों की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। नरोत्तम मिश्रा ने हनी ट्रैप मामले में भी कमलनाथ को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि उनके पास हनी ट्रैप वाली पेन ड्राइव है, लेकिन वे इसे एसआईटी को नहीं सौंपेंगे। उन्होंने कमलनाथ के इस बयान के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि फनके पास पेन ड्राइव है तो एसआईटी को दे दें, नहीं तो स्वीकार करें कि उन्होंने झूठ बोला था। नरोत्तम मिश्रा यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को झूठ बोलने की पुरानी आदत है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने किसानों को कर्ज माफी से लेकर युवाओं को रोजगार जैसे कई वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आते ही सब भूल गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ अपने झूठे बयानों के लिए कभी अफसोस तक नहीं जताते। आश्चर्य यह कि कमलनाथ पर जोरदार हमला बोलते हुए भी गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से खुद को अलग कर लिया। यह पहला मौका है जब दिग्विजय ने झूठा का साथ देने से मना कर दिया और मैं इसलिए उन्हें साधुवाद देता हूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान को लेकर बीजेपी नेता लगातार उन पर हमले कर रहे हैं। बुधवार को ही प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ पर आतंकवादियों वाली भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर चुके हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wyWQXF
via IFTTT