शिवराज के मंत्री का गजब दावा, 'दो-दो आहुतियां डालें, कोरोना की तीसरी लहर हिंदुस्तान को छू नहीं पाएगी'

इंदौर एमपी की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कोरोना के नाश के लिए कभी वह एयरपोर्ट पर देवी अहिल्या की पूजा करने बैठ जाती हैं। अब उन्होंने यज्ञ से कोरोना की तीसरी लहर के खात्मे का दावा किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए यज्ञ में दो-दो आहुतियां डालें। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि तीसरी जो लहर है, उसके लिए भी हम जागृत हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि तीसरी लहर का ज्यादा अटैक बच्चों पर होगा। मुझे पूरी आशा है कि हम तीसरी लहर से भी निपटेंगे, क्योंकि जब सबके संयुक्त प्रयास प्रवित्र भाव से होते हैं तो कोई मुसीबत टिक नहीं पाती है। प्रभु से यही प्रार्थना है कि तीसरी लहर यहां पर कष्ट नहीं दे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए 10, 11, 12 और 13 मई को सुबह 10 बजे सब लोग एक साथ यज्ञ में आहुति डालें। पर्यावरण को शुद्ध करें, क्योंकि महामारियों के नाश में अनादिकाल से इस यज्ञ की पावन परंपरा है। यज्ञ चिकित्सा है, यह धर्मांधता नहीं है, यह कर्मकांड नहीं है। बल्कि यज्ञ पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए चिकित्सा है। इसलिए हम सब दो-दो आहुति डालें, पर्यावरण को शुद्ध करें। तीसरी लहर हिंदुस्तान को छू नहीं पाएगी। दरअसल, शिवराज कैबिनेट में विवादित बयान देने वाले मंत्रियों की कोई कमी नहीं है। उषा ठाकुर से पहले एमपी सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान दिया था कि महाराष्ट्र से एमपी में कोरोना की दूसरी लहर आई है। उसके बाद वह विरोधियों के निशाने पर आ गए थे। गौरतलब है कि एमपी में बीते दो दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है। मंगलवार को भी 10 हजार से कम मरीज मिले हैं। मंगलवार को 9754 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 14.7 फीसदी पर पहुंच गया है। ये प्रदेश के लिए थोड़ी राहत की बात है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3w0sVHO
via IFTTT