Top Story

कोविड केयर सेंटर सिंगोड़ी में भर्ती मरीज ने कोरोना को हराया


छिंदवाड़ा
। कोरोना महामारी के इस दौर में हमारे चिकित्सक और उनका स्टाफ संक्रमित मरीजों के उपचार में पूरे समर्पण से लगा हुआ है और बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सकों और उनकी टीम की मेहनत रंग ला रही है, परिणामस्वरूप कई मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर को लौट चुके हैं। इसी कड़ी में कोविड केयर सेंटर सिंगोड़ी में भर्ती कोविड मरीज ने कोरोना को हरा दिया है और वे स्वस्थ होकर गत दिवस खुशी-खुशी अपने घर को लौटे गए हैं। स्वस्थ्य होकर घर के लिए रवाना होते समय उन्होंने कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर और उनकी पूरी टीम को उनके द्वारा दी गईं सेवाओं, परामर्श और मनोबल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उनकी सराहना भी की। 

सीएमएचओ जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के 30 बेडेड कोविड केयर सेंटर सिंगोड़ी में कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर अमरवाड़ा के 41 वर्षीय व्यक्ति को 28 अप्रैल को यहां भर्ती किया गया था। कोविड केयर सेंटर में कार्यरत स्टाफ द्वारा भर्ती होने के तुरंत बाद से मरीज का उपचार प्रारंभ कर दिया गया। समय पर दवाईयां, इंजेक्शन, पौष्टिक आहार आदि दिए गए। साथ ही मरीज का मनोबल बढ़ाने के लिये पर्याप्त समझाईश भी समय-समय पर दी गई। 

परिणाम स्वरूप उपचार के कुछ ही दिनों बाद कोविड.19 मरीज की स्थिति में सुधार होना शुरू हो गया और कोविड केयर सेंटर में सेवारत स्टॉफ के द्वारा किए गए बेहतर चिकित्सकीय उपचार से पूर्णतः स्वस्थ होने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। घर के लिये रवाना होते वक्त उनके और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी के भाव थे और उन्होंने अस्पताल की चिकित्सकीय सेवाओं से संतुष्ट होकर सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।


977 के लिए गए सैंपल

कोरोना सैंपलिंग टीम द्वारा संदिग्ध संक्रमित मरीजों की सैंपलिंग का कार्य संपूर्ण जिले में बड़ी सघनता से किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक संक्रमित मरीजों का सही समय पर चिन्हांकन कर उपचार किया जा सके। जिले में प्रतिदिन लक्ष्‌य से अधिक सैंपलिंग का कार्य जारी है। इसी कड़ी में 08 मई को 977 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। 08 मई को छिंदवाड़ा विकासखंड में 115, अमरवाड़ा में 24, परासिया में 109, जामई में 97, पांढुर्णा में 100, हर्रई में 90, सौंसर में 108, बिछुआ में 90, मोहखेड़ में 100, चौरई में 90 और तामिया में 54 इस प्रकार कुल 977 सैंपल लिए गए हैं। 

सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया ने बताया है कि इस जोखिम भरे काम को करने के लिए टीम द्वारा कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है एवं टीम का प्रयास यह रहता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच कर जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों का चिन्हांकन कर कोविड-19 संक्रमित मरीजों को समय पर उपचार देकर संक्रमण की चैन को तोड़ना है।