Top Story

शटर गिराकर गंदी बात, जबलपुर में आपत्तिजनक हालत में मिला दुकानदार

जबलपुर गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित मालगुजार परिसर में लॉकडाउन के दौरान पूरा बाजार बंद है। इस बीच एक मोबाइल शॉप खुला हुआ था। हिंदू संगठन के लोगों ने जब शटर उठाकर देखा तो पता चला कि एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में हैं। युवक दुकान का मालिक है। उसके बाद लोगों ने आपत्तिजनक हालत में ही पकड़कर युवक की पिटाई कर दी है। दुकान मालिक और युवती को आपत्तिजनक हालत में मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। उसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ काफी जमा हो गई। लोगों ने युवक को बिना कपड़े के ही दुकान के बाहर निकाला और उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। गोहलपुर थाना प्रभारी आरके गौतम ने बताया कि धारा 188 और अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल पुलिस की मौजूदगी में दोनों को सुरक्षित थाने लाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, उनके परिजनों को भी थाने बुलाया गया है। वहीं, पिटाई करने वाले लोगों पर सवाल यह भी उठ रहे हैं कि उन्हें कानून हाथ में लेने का अधिकार किसने दिया है। इधर युवक के साथ पकड़ी गई युवती ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। उसने कहा कि मैं मोबाइल रिचार्ज करवाने आई थी। पुलिस के अनुसार लड़की ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि जो वायरल वीडियो है, उसमें लोगों ने युवक को बिना कपड़े में पकड़ा है। पुलिस ने युवक के ऊपर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2QphvhB
via IFTTT