तामिया: आदिवासी बेटी का आशीर्वाद समारोह करेगी कामगार कांग्रेस
जांच रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि जिस आदिवासी मजदूर की बेटी की उस दिन शादी नहीं हुई, उसका आशीर्वाद समारोह कर बेटी का सम्मान किया जाए। कामगार कांग्रेस ने तय किया है कि यदि प्रशासन आशीर्वाद समारोह नहीं करेगा तब कामगार कांग्रेस यह काम कर आदिवासी समाज के मान सम्मान को बहाल कराएगी। जानकारी देते हुए वासुदेव शर्मा ने बताया कि 12 मई की रात वैवाहिक कार्यक्रम में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था।
हल्दी लगी बेटी दुल्हन बनी बैठी रही, उसकी शादी नहीं हो पाई, यह मजदूर आदिवासी बेटी को सपने के टूट जाने जैसा है, लोग खाना तक नहीं खा सके, बारात नहीं आई, यह आदिवासी समुदाय का अपमान भी है। कामगार कांग्रेस मलालढाना में कमल नाथ, नकुल नाथ के निर्देश पर आशीर्वाद समारोह आयोजित कर मजदूर की बेटी का मान सम्मान की रक्षा करेगी और आदिवासी समुदाय के साथ शिवराज की सरकार में हुए अन्याय के खिलाफ उनके मान सम्मान को आशीर्वाद समारोह कर बहाल कराएगी।