Top Story

तामिया: आदिवासी बेटी का आशीर्वाद समारोह करेगी कामगार कांग्रेस


छिंदवाड़ा
। असंगठित कामगार कांग्रेस ने गुरुवार को जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर सौरभ सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल को तामिया के मलालढाना की घटना की जांच रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पत्र के साथ सौंपी। इस दौरान एसपी, कलेक्टर से घटना के बारे में लंबी चर्चा हुई। जिसमें उन्होंने घटना के हर पहलू की जांच का आश्वासन दिया। जांच रिपोर्च सौंपते समय क्रिस वस्त्राणे, लवकेश यादव, अनीश खान, महेंद्र यादव उपस्थित रहे। जांच रिपोर्ट के जरिए कामगार कांग्रेस ने मांग की है कि गिरफ्तार सभी ग्रामीणों को रिहा कर मामले वापस लिए जाएं, शहरों की तरह ग्रामीणों को भी शादी की अनुमति दी जाए, जिन गरीब मजदूर, दलित आदिवासी समुदाय में एकल शादियां हुई हैं या होने वाली हैं उन्हें विवाह कन्यादान योजना में शामिल कर उसका लाभ दिया जाए।

जांच रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि जिस आदिवासी मजदूर की बेटी की उस दिन शादी नहीं हुई, उसका आशीर्वाद समारोह कर बेटी का सम्मान किया जाए। कामगार कांग्रेस ने तय किया है कि यदि प्रशासन आशीर्वाद समारोह नहीं करेगा तब कामगार कांग्रेस यह काम कर आदिवासी समाज के मान सम्मान को बहाल कराएगी। जानकारी देते हुए वासुदेव शर्मा ने बताया कि 12 मई की रात वैवाहिक कार्यक्रम में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। 

हल्दी लगी बेटी दुल्हन बनी बैठी रही, उसकी शादी नहीं हो पाई, यह मजदूर आदिवासी बेटी को सपने के टूट जाने जैसा है, लोग खाना तक नहीं खा सके, बारात नहीं आई, यह आदिवासी समुदाय का अपमान भी है। कामगार कांग्रेस मलालढाना में कमल नाथ, नकुल नाथ के निर्देश पर आशीर्वाद समारोह आयोजित कर मजदूर की बेटी का मान सम्मान की रक्षा करेगी और आदिवासी समुदाय के साथ शिवराज की सरकार में हुए अन्याय के खिलाफ उनके मान सम्मान को आशीर्वाद समारोह कर बहाल कराएगी।