Top Story

शटर गिराकर बाजार से भागे कारोबारी, चोरी छुपे खोलते हैं दुकाने


Gwaliorकोरोना कर्फ्यू कम होने के बाद दुकानें चोरी छिपे खुलना जारी हैं। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने सुबह से ही शहर के सभी बाजारों में कड़ी गश्त की। पुलिस को देख खुली हुई दुकानों के शटर गिरना शुरू हो गए और देखते ही देखते दुकानों से भीड़ गायब हो गई।

कोरोना कर्फ्यू से लोगों को बचाने के लिए लगाए गए बेरिकेड्स बीती रात लोगों ने हटा दिए। कोरोना संक्रमण के कम होते ही बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। हालांकि भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने जगह-जगह वैरिकेड्स लगाए हैं। इसके अलावा बाजारों में भी पुलिस सुबह से ही मुस्तैदी से गश्त कर रही है। इसके बाद भी व्यापारी चोरी-छिपे अपना व्यापार कर रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 

कई दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। इसके बाद भी दुकानदारों और ग्राहकों की लापरवाही निरंतर जारी है। मुरार में लोगों ने हटाए वैरिकेड्स: कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने मुरार के बजाज खाने में बैरिकेड्स लगाए हैं। यहां से निकलने वाले लोगों ने बजाज खाने और हनुमान संतर में लगे हुए वैरिकेड्स हटा दिए हैं। और रास्ता बनाकर आवाजाही शुरू कर दी है।