Top Story

मॉनसून से पहले की बारिश देगी गर्मी से राहत, जानें इस हफ्ते दिल्‍ली में कैसा रहेगा मौसम


नई दिल्‍ली दिल्‍ली के कुछ इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के बाद अब राहत के आसार बनते दिख रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि मंगलवार से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। IMD ने मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को दिल्‍ली में बारिश की भविष्‍यवाणी करते हुए कहा कि यह प्री-मॉनसून बारिश होगी। बुधवार तक दिल्‍ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। IMD के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्‍ली में और प्री-मॉनसून बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को ठीक-ठाक बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। 

आज दिल्‍ली में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को दिल्‍ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे मगर बारिश की संभावना कम है। सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। मंगलवार को हल्‍की बारिश के पूरे आसार हैं और पारा 33 डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते लू की कोई संभावना नहीं है। 

इस हफ्ते का क्‍या है अनुमान?

IMD के अनुसार, मंगलवार से आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश बहुत अधिक नहीं होगी। बूंदाबांदी से हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। जिसकी वजह से 18 से 20 मई तक मौसम काफी खुशनुमा रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान महज 35 से 37 डिग्री के बीच रह सकता है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके बाद 21 मई से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। दिल्‍ली की एयर क्‍वालिटी 'मॉडरेट' कैटिगरी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 166 है। केंद्रीय पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी SAFAR के अनुसार, अगले तीन दिन एयर क्‍वालिटी का यही हाल रहेगा। सोमवार को हवा की रफ्तार थोड़ी कम रह सकती है।


from https://ift.tt/3wcc7NQ https://ift.tt/2EvLuLS