Top Story

भिंड आज से हो गया अनलॉक, जानें, अभी भी किन-किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

भिंड कोरोना संक्रमण की दर कम होने की वजह से सोमवार से भिंड में कोरोना कर्फ्यू में सशर्त ढील दी जा रही है। हालांकि वीकेंड लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लागू रहेगा। यह निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया है। इस निर्णय के तहत प्रत्येक रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शनिवार एवं रविवार को पूर्णता बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी प्रकार के सार्वजनिक धार्मिक राजनीतिक सामाजिक समारोह पर प्रतिबंध रहेगा। शादी और वैवाहिक समारोह के अलावा मृत्यु भोज पर भी सार्वजनिक समारोह आयोजित करने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। जिले में समस्त धार्मिक और पूजा स्थल जनता के लिए बंद रहेंगे। जिले में संचालित सभी जिम, व्यायामशाला और कोचिंग क्लासेज पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। इसके साथ ही जिले में होटल, मैरिज गार्डन, धर्मशाला में भी सभी कार्यक्रम पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे। इसके साथ ही बड़ी फल और सब्जी मंडियों को छोटे-छोटे स्वरूप में शहर के भिन्न-भिन्न भागों में बांटा जाएगा। घर से बाहर न निकलें 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों जिन लोगों को अन्य गंभीर बीमारी हैं, उनको कोरोना कर्फ्यू अवधि में घर से बाहर ना निकलने की सलाह है। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना होगा। दुकान के आगे गोले बनाने होंगे, रस्सी लगानी होगी और सैनिटाइजर मास्क की व्यवस्था करनी होगी। इसका उल्लंघन करने पर ₹1000 से ₹5000 तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा। फल, सब्जी दूध और किराना की होम डिलीवरी होगी। ये दुकानें खुलेंगे इसके अलावा औषधालय, केमिस्ट और जन औषधि केंद्र समेत चिकित्सा उपकरण और दवा की दुकानें खुली रहेंगी। कृषि उपज मंडी, उपार्जन केंद्र, खाद बीज, कीटनाशक दवाएं, कृषि यंत्र की दुकानें भी खुली रहेंगी। आटा चक्की, पशु आहार, मोबाइल रिपेयरिंग, ऑप्टिकल, ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खुलेंगी। स्टैंडअलोन आवासीय परिसरों में दुकान खोलने की अनुमति होगी। ई-कॉमर्स से संबंधित सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। वहीं, निर्माण कार्य से संबंधित गतिविधियां कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए संचालित होंगी। इसके अलावा समस्त अशासकीय कार्यालय कर्मचारियों की 25% उपस्थिति के साथ कार्यालय संचालित किए जाएंगे और सभी मजदूर निराला रंग बिहार परिसर में एकत्रित हो सकेंगे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wldDNU
via IFTTT