Top Story

कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मी पिता, डॉक्टर बेटा और बहू की तिकड़ी, जिले में खूब है इनके काम की चर्चा

छतरपुर कहते हैं कि अगर आपके मन में काम के प्रति ईमानदारी और लोगों की सेवा करने का भाव तो आप किसी भी किसी भी परिस्थिति में इसे कर सकते हैं। कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मुकेश प्रजापति, उनकी पत्नी डॉक्टर आरती तिवारी और मुकेश के पिता मोहन लाल प्रजापति ने। छतरपुर जिले में एक ओर जहां कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ था, तब एक ही परिवार के तीन लोग हर दिन जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देने आते थे। छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मुकेश प्रजापति चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं, उनकी पत्नी डॉक्टर आरती प्रजापति स्त्री रोग विशेषज्ञ और मुकेश के पिता मोहन प्रजापति स्वास्थ्य फील्ड कर्मचारी हैं। पिता, पुत्र और बहू की यह तिकड़ी जिला अस्पताल में पिछले लॉकडाउन से लेकर अभी तक लगातार लोगों की न सिर्फ मदद कर रही है बल्कि उन्हें इस महामारी काल में किस तरह से अपना ख्याल रखना है, यह भी बताती हैं। बेटे को छोड़कर आती हैं ड्यूटी डॉ मुकेश की पत्नी डॉक्टर आरती तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उनका 1 साल का बेटा है, बावजूद जिला अस्पताल में लगातार अपनी ड्यूटी कर रही हैं। डॉक्टर आरती तिवारी बताती हैं कि महामारी के दौर में जितना संभव हो सका उन्होंने और उनके पति ने लोगों को अपनी सेवाएं दी हैं। डॉ आरती ने कहा कि हमारे ससुर भी स्वास्थ्य कर्मी हैं, लगातार लोगों को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। हमारे परिवार को इस बात पर गर्व है कि हम तीनों लोग इस महामारी काल में लोगों के कुछ काम आ पा रहे हैं। बेटा बहुत छोटा है, इसलिए ड्यूटी पर आते जाते समय अपनी सुरक्षा का बहुत ख्याल रखती हूं। कुछ दिन पहले मां की मौत डॉक्टर आरती ने कहा कि कोरोना बीमारी का दर्द क्या होता है, यह हमने बेहद नजदीक से देखा है। इसी बीमारी की वजह से मेरी मां की मौत हो गई। यही वजह है कि हम लोग इस बीमारी से लोगों को सावधान रहने के लिए कहते हैं और जितनी मदद हो सकती है, मदद करते हैं। चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं डॉ मुकेश वहीं, डॉ मुकेश प्रजापति जिला अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पद पर पदस्थ हैं। पिछले एक साल से कोविड-19 में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ मुकेश प्रजापति ने कहा कि इससे पहले उनकी ड्यूटी कोविड वार्ड में थी लेकिन अब उन्हें वैक्सीनेसन का प्रभारी बनाया गया है। डॉक्टर मुकेश की माने तो कोविड समय में उन्हें इस बात की खुशी है कि उनका परिवार लोगों की मदद कर पा रहा है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2R6QAHG
via IFTTT