सर्वोदय अहिंसा अभियानः जरूरतमंदों को दिया आहार एवं औषधि दान
छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण काल में सर्वोदय अहिंसा अभियान चलाकर जैन समाज के विविध संगठन एवं समाज सेवी परिवार अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच जाकर उनकी कुशलता तो पूछ रहे हैं साथ ही राशन सामग्री एवं औषधि दान कर रहे हैं। सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपकराज जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन दिवस पर महामुनिराज ऋषभदेवजी का प्रथम आहार हुआ था, तब से श्रवण संस्कृति में चार दान में औषधि दान, शास्त्र दान, अभय दान एवं आहार दान की परंम्परा प्रारंभ हुई थी।
इन चार दान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ समाज सेवी भरत जैन नमन परिवार परासिया ने अपने सहयोगी सहित क्षेत्र के कई वार्डो का भ्रमण किया और आहार दान की योजना चलाई। नमन परिवार द्वारा विगत 25 दिनों में गरीब परिवारों को 5 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए। इसी के साथ दो सौ जरूरतमंद परिवार को चार-चार किलो राशन एवं आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया और चिकित्सकों को उनके स्वास्थ लाभ की दृष्टि से 44 पीपीई किट भी दी गई।