मालिक की गलती कुत्ते को पड़ी भारी, जेल में गुजारने पड़े कुछ घंटे, पुलिस ने विवाद पर दी सफाई

इंदौर एमपी के सबसे बड़े शहर इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में जानकर आप चौंकक जाएंगे। इंदौर जैसी घटना शायद ही पूरे देश में कहीं घटी हो। कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर इंदौर पुलिस ने एक व्यक्ति को डॉगी के साथ गिरफ्तार किया है और दोनों को जेल भेज दिया है। दरअसल, पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज में पुलिस और अन्य विभागों की टीम कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिहाज से राउंड पर थी। इस दौरान अलसुबह पुलिस महकमे में डीएसपी रह चुके पिता का बेटा और रियल स्टेट कारोबारी अनित नड्डा अपने डॉगी जूजू को बाहर घुमाने निकले थे। इस दौरान वहां पुलिस पहुंच गई। पलासिया पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन मामले में न सिर्फ अनित नड्डा को गिरफ्तार किया बल्कि 3 साल पहले लाए गए डॉगी जूजू को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जानकारी ये सामने आ रही है कि दोनों को अस्थायी जेल भी भेज दिया गया था लेकिन पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। पलासिया पुलिस की मानें तो युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया था लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक युवक को डॉगी के साथ ही अस्थायी जेल भेज दिया गया था। फिलहाल, इस मामले में पुलिस के अपने तर्क है और मीडिया रिपोर्ट्स के अलग लेकिन जो भी कार्रवाई हुई उसका विरोध संकट काल में डॉग लवर्स की तरफ से किया जा रहा है। जिससे साफ हो रहा है कि पुलिस को कुछ परिस्थितियों में मानवीय मूल्यों को मामूली सी तरजीह देकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए, भले ही संकट कोरोना का ही क्यों न हो।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3nTTKKA
via IFTTT