Top Story

सिंधिया ने बदला पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर किया अपना ट्वीट, दिग्विजय ने साधा निशाना

भोपाल शुक्रवार 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री पर पुराने कांग्रेसी और अब का ट्वीट चर्चा में है। सिंधिया ने अपने पहले ट्वीट में राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसे बदल दिया। इसको लेकर कांग्रेस नेता सिंधिया पर तंज कस रहे हैं। एमपी के पूर्व सीएम ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि सिंधिया को बीजेपी के दबाव में ट्वीट की भाषा बदलनी पड़ी। सिंधिया ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के निधन पर उन्हें मेरा नमन। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। सिंधिया ने ट्वीट से आधुनिक भारत का निर्माता और भारत रत्न वाला हिस्सा हटा कर दोबारा ट्वीट किया, लेकिन तब तक उनका पहला ट्वीट वायरल हो चुका था। इसके बाद से कांग्रेस नेताओं के साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी उन पर तंज कस रहे हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सिंधिया को बीजेपी आलाकमान के दबाव में अपना ट्वीट बदलना पड़ा। दिग्विजय ने कहा है कि राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता कहने से शायद सुल्तान-ए-हिंद नाराज हो गए। इसलिए सिंधिया ने ट्वीट डिलीट कर उन्हें खुश करने की कोशिश की। दिग्गी ने आगे लिखा कि इस नाजुक समय में सुल्तान-ए-हिंद को खुश रखना कितना जरूरी है, सभी बेहतर जानते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद पिछले साल बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके पिता माधवराव सिंधिया, राजीव गांधी के मित्र थे और उनकी कैबिनेट का भी हिस्सा रहे थे। राजीव के बेटे राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोस्ती भी अक्सर चर्चा में रहती है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3yvb5yq
via IFTTT