महिला के सवाल पर कलेक्टर को गुस्सा, कहा- मेरी गारंटी, नहीं मरोगी, लगवाओ वैक्सीन

निवाड़ी एमपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं। निवाड़ी जिले में लगातार वैक्सीनेशन टीम को विरोध का सामना करना पड़ रहा था। गांव की महिलाएं वैक्सीनेशन टीम पर हमला कर रही थीं। निवाड़ी कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाने का बीड़ा खुद ही उठा लिया है। इस दौरान उन्हें भी एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह भड़क गए और बुजुर्ग महिला को जमकर सुना दिया। दरअसल, एमपी के निवाड़ी जिला में अशिक्षा की वजह से वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है। जिले के कलेक्टर ग्रामीण अंचलों का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से रूबरू हो रहे हैं। निवाड़ी जिले के ग्रामीण अंचलों में पहुंचे कलेक्टर ने ग्रामीणों से बात की और कहा कि जो वैक्सीन लगवा चुके हैं, वह पागल हैं क्या। एक महिला ने उनसे कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद मर जाऊंगी। इसके बाद कलेक्टर को गुस्सा आ गया है। उन्होंने महिला से कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि वैक्सीन लगने के बाद मौत नहीं होगी। वैक्सीन लगवाओ। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से यह भी कहा कि वैक्सीनेशन टीम आएगी तो सभी को वैक्सीन लगवाना पड़ेगा। गौरतलब है कि निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव अपने प्रशासनिक अमले के साथ जिले के गांव नयाखेरा, बिल्ट, और चुरारा का भ्रमण के लिए गुरुवार की शाम पहुंचे थे। यहां ग्रामीणों को समझाइश और बात करते समय वह भड़क गए। निवाड़ी जिले में कोविड-19 वैक्सीन का सेकंड डोज मात्र 10 परसेंट लोगों ने लिया है। ऐसे में प्रशासन की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3v9mKkq
via IFTTT