Top Story

देश की छवि खराब होने की दुहाई दे दिल्ली सरकार की गुहार- इंटरनैशनल मार्केट से केंद्र ही खरीदे वैक्सीन

नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड के टीकों के लिए राज्यों के, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे से झगड़ने और प्रतियोगिता करने से भारत की छवि खराब होती है। उन्होंने दिल्ली और कई अन्य राज्यो में वैक्सीन की कमी को लेकर कहा कि केंद्र को राज्यों की तरफ से टीकों की खरीद करनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा- देश की छवि खराब होगी आम आदमी पार्टी (AAP) अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, "भारतीय राज्यों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे से प्रतियोगिता करने/लड़ने के लिए छोड़ दिया गया है। उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र से, महाराष्ट्र ओडिशा से, ओडिशा दिल्ली से लड़ रहा है। भारत कहां है? भारत की कितनी खराब छवि बनती है। भारत को एक देश के तौर पर सभी भारतीय राज्यों की तरफ से टीकों की खरीद करनी चाहिए।" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों की जगह भारत सरकार अगर टीका उत्पादन कर रहे देशों से डील करे तो बेहतर सौदेबाजी हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पास ऐसे देशों के साथ मोल-भाव करने के लिए अधिक कूटनीतिक संभावना है। तब उप-मुख्यमंत्री ने कही थी यह बात उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इससे पहले कहा था कि दिल्ली टीकों के लिए वैश्विक निविदा (Global Tender) निकालेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्यों को ऐसा करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बुधवार को दावा किया था कि कोवैक्सीन का भंडार खत्म होने के बाद दिल्ली में करीब 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है। बीजेपी का वार उधर, बीजेपी ने वैक्सीन खरीद में हीला-हवाली को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। पार्ट के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "वैक्सीन खरीद मामले में मुख्यमंत्री की निष्क्रियता की पोल खुल चुकी है। जनता जानती है कि केजरीवाल सरकार ने समय रहते वैक्सीन का ऑर्डर नहीं दिया और जब 7 मई को बायोटेक को पत्र लिखा तो उसमें भी ऑर्डर नहीं दिया बल्कि वैक्सीन खरीद में रूची दिखा कर रेटों की जानकारी मांगी।"


from https://ift.tt/3tJVJT6 https://ift.tt/2EvLuLS