जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने कलेक्टर को सौंपी दो एंबुलेंस
विधायक सुनील उइके ने यह एंबुलेंस अपनी विधायक निधि से क्रय की है और अब इन एंबुलेंस के माध्यम से जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के मरीजों को कोई भी परेशानी आने पर जुन्नारदेव स्थित अस्पताल अथवा जिला अस्पताल तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। दोनों एंबुलेंस एयर कंडीशनर हैं तथा दोनों ही एंबुलेंस में सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण हैं। इन एंबुलेंस का संचालन रोगी कल्याण समिति द्वारा किया जाएगा और एंबुलेंस में समस्त मेडिकल स्टाफ जिसमें एक डॉक्टर एक वार्ड बॉय शामिल हैं, अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा
विधायक उइके ने इस मौके पर बताया कि बहुत समय से मेरी इच्छा थी कि क्षेत्र के लिए एंबुलेंस की उपलब्धता कराऊं, इस विषय में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ से चर्चा की और उनके निर्देश पर विधायक निधि से एंबुलेंस खरीदने का निर्णय लिया। इस कोरोना काल में एंबुलेंस की अत्यधिक जरूरत महसूस हो रही थी। इस बारे में मैंने कलेक्टर छिंदवाड़ा से भी चर्चा की और विधायक निधि से एंबुलेंस खरीदने की इच्छा जताई। कलेक्टर छिंदवाड़ा ने भी मेरे इस मकसद में मदद करते हुए एंबुलेंस क्रय संबंधी सभी प्रशासनिक कार्य बहुत तत्परता से संपन्ना कराए, जिससे कि इस महामारी के दौरान ही एंबुलेंस विधानसभा क्षेत्र को प्राप्त हो सकी।