Top Story

बद्रीनाथ जाने वाले नैशनल हाईवे पर जमा मलबा, सड़क पूरी तरह से ब्लॉक


हरिद्वार उत्तराखंड में दो दिन से हो रही भारी बारिश से चमोली जिले में पड़ने वाले बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास भारी मलबा जमा हो गया है। मलबे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। बद्रीनाथ धाम को जाने वाले मुख्य मार्ग पर लामबगड़ के पास पहाड़ी से सड़क पर अचानक मलबा आर गया और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बता दें की उत्तराखंड में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते लामबगड़ पर अचानक गदेरो में उफान पर आने के कारण एक ट्रक भी फंस गया है। ट्रक चालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ जाने से लोगों में अफरा-तफरी माहौल बना हुआ है। 

राहत कार्य जारी

एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी का कहना है कि लामनगर के गधेरा में मलबा आने के कारण रोड ब्लॉक हो गई है। वहां पर एक ट्रक भी फंसा हुआ है, ट्रक में कोई भी व्यक्ति नहीं है। जोशी के मुताबिक, एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है और कुछ ही देर में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मार्ग को खोल दिया जाएगा।



from https://ift.tt/2QAlY11 https://ift.tt/2EvLuLS