दर्दनाक: पद्मभूषण मूर्तिकार रघुनाथ महापात्रा के बाद उनके दोनों बेटों का भी कोरोना से निधन
भुवनेश्वर कोरोना महामारी के दौरान ऐसे असंख्य दर्दनाक मामले सामने आ रहे हैं जिनमें एक ही परिवार के कई सदस्य इसी रोग के कारण अपनी जान गंवा बैठे। 9 मई को राज्यसभा सदस्य और पद्मभूषण रघुनाथ महापात्रा (78) का कोरोना से निधन हो गया था। उनके दो बेटे भी इससे बीमार चल रहे थे लेकिन 24 घंटों के अंतराल में उन दोनों का भी देहांत हो गया है। बुधवार को छोटे बेटे की मृत्यु गुरुवार को उनके बड़े बेटे जसवंत महापात्रा का निधन हो गया। इससे एक दिन पहले बुधवार को उनके छोटे बेटे और ओड़िशा के पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर प्रशांत महापात्रा की मृत्यु हो गई थी। इन दोनों का इलाज भुवनेश्वर के एम्स में चल रहा था। मशहूर मूर्तिकार रघुनाथ महापात्रा का भी यहीं इलाज चल रहा था। उनकी मृत्यु पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, 'सांसद श्री रघुनाथ मोहपात्र जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने कला, वास्तुकला और संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पारंपरिक शिल्प को लोकप्रिय बनाने में उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा। मेरी संवदेना उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति है। ओम शांति।'
from https://ift.tt/3yoiAaz https://ift.tt/2EvLuLS