चिट्ठी ना कोई संदेश...जहां तुम चले गए...कमलनाथ के करीबी विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया लापता
ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोरोना को लेकर चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है।शनिवार को के सोशल मीडिया पोस्ट से इसमें एक बार फिर उबाल आ गया। पाठक ने अपने पोस्ट में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा कटाक्ष किया है। इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो सकता है। पाठक ने बड़े शायराना अंदाज में सिंधिया पर कटाक्ष किया है। साथ ही, सिंधिया के गुमशुदा होने का पोस्टर भी शेयर किया है। पाठक ने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा है- मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में, सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में। अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, इनका कारवां तभी यहां आएगा । आप तो बैठिए दुबई जनता है भरोसे राम के, अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के। पाठक ने आगे लिखा है कि मैं जानता हूं कि मेरी ये आइना दिखाने वाली पोस्ट कई लोगों को अपनी वफ़ादारी दिखाने का अवसर प्रदान करेगी, पर ह्रदय से ख़ुशी तब होती जब यही लोग ग्वालियर की आम जनता के हित में शीर्ष पर बैठे अपने नेताओं को आइना दिखाते। सच मायने में ग्वालियर में कुप्रबंधन के चलते मृतकों को वह सच्ची श्रद्धांजलि होती। हम लोग भी घरों में क़ैद बैठ सकते थे। ऐसे संकट के समय में जब विदेश की सारी उड़ाने रद्द हैं। फ़्लाइट बंद हैं, हम भी चार्टर फ़्लाइट से आपकी तरह विदेश भाग सकते थे। पर नहीं हम ऐसा नहीं करेंगे। यहीं जियेंगे, यहीं मरेंगे- उन अपने ग्वालियर के लोगों के साथ जिन्होंने हमें अपना स्नेह और आशीर्वाद देकर हम पर भरोसा करके यहां तक पहुंचाया है। हो सकता है अच्छे समय में हम ना दिखें पर कठिन समय में ग्वालियर की माटी में ही रहेंगे। प्रवीण पाठक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से यह सवाल भी पूछा है कि सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रही है, अब आपके उसूलों पर कब आंच जाएगी। आप सड़क पर कब उतरेंगे। सिंधिया की एक फोटो शेयर करते हुए कांग्रेसी विधायक ने लिखा- चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वह कौन सा देश, जहां तुम चले गए। पिछले डेढ़ महीने से ग्वालियर कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया होली के बाद से यहां नहीं आए हैं। करीब 10 दिन पहले सीएम की समीक्षा बैठक के दौरान वे आए थे, लेकिन बैठक में भाग लेने के बाद चले गए। वे फोन पर ही शहर के लोगों का हालचाल ले रहे हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wBVsU4
via IFTTT